सिमडेगा, अगस्त 9 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र के पुष्पुर गढ़ाटोली में बहा सड़क एक साल बाद भी नहीं बन पाया। बताया गया कि पिछले वर्ष ही बारिश में सड़क का एक हिस्सा बह गया था। जिससे आवागमन बाधित हो गया था। मुहल्ले के लोगों ने कई बार नप एवं अन्य अधिकारियों के पास सड़क मरम्मत की गुहार लगाई थी। लेकिन इनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इधर गुरुवार की रात को भी हुई तेज बारिश के बाद सड़क और ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे आवागमन पुरी तरह से बंद हो गया। मुहल्लेवासियों ने डीसी से मदद की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...