हमीरपुर, अक्टूबर 11 -- राठ, संवाददाता। रामलीला मेला महोत्सव में गुरुवार की रात मुनि आगमन और पुष्प वाटिका का मंचन किया गया। जिसे देखने के लिए दर्शक देर रात तक रामलीला मैदान में डटे रहे। श्री राठ रामलीला सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में चल रहे मेले में गुरुवार की रात रामलीला कलाकारों ने मुनि आगमन के प्रसंग में विश्वामित्र अयोध्या नरेश दशरथ के पास आते हैं और उनसे अपने यज्ञ की रक्षा के लिए राम और लक्ष्मण को अपने साथ ले जाने की अनुमति मांगते हैं। महाराज दशरथ अनुमति देते हैं और राम और लक्ष्मण विश्वामित्र के साथ चले जाते हैं। विश्वामित्र राम और लक्ष्मण को जनकपुर की पुष्पवाटिका में ले जाते हैं। जहां राम और सीता की पहली मुलाकात होती है। राम सीता को देखते ही मोहित हो जाते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत समिति के लोगों ने आरती उतार कर की। मंचन देखने के लिए...