प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज, संवाददाता। श्री कृष्णा दधिकांदो मेला समिति की ओर से रविवार को पूरी भव्यता के साथ राजापुर क्षेत्र का दधिकांदो मेला आयोजित किया गया। म्योर रोड, राजापुर स्थित संजीव गुप्त के आवास पर सांसद प्रवीण पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, मेयर गणेश केसरवानी, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, समिति के अध्यक्ष रामचंद्र गुप्त व महामंत्री अधिवक्ता प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कृष्ण-बलदाऊ का पूजन-अर्चन कर आरती उतारी। पुष्प वर्षा कर कृष्ण-बलदाऊ को कृत्रिम हाथी पर चांदी के हौदे पर विराजमान कर दल को रवाना किया गया। दल की अगुवाई में भगवान शिव, गणेश जी व हनुमान जी की प्रतिमा सुशोभित होकर चल रही थी तो ऑपरेशन सिंदूर, महिषासुर वध व शंकर तांडव जैसी झांकियां जनमानस को आकर्षित करती रहीं। ट्रैफिक पुलिस चौराहा से अशोक नगर के बाबा चौराहे तक ...