लखनऊ, अक्टूबर 28 -- सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह साहिब जी महाराज और खालसा की माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़ा साहिब (चरण पादुका) की गुरु चरण 'चरण सुहावे' यात्रा का सोमवार को लखनऊ आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। पुष्प वर्षा के साथ लखनऊ की सीमा पर बीकेटी में भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) व वित्त मंत्री ने संगतों के साथ स्वागत किया। वहीं निरालानगर आठ नम्बर चौराहा पर उपमुख्यमंत्री समेत अन्य लोगों ने यात्रा का स्वागत के साथ पवित्र जोड़ा साहिब के दर्शन किये। दिल्ली के गुरुद्वारा मोतीबाग से शुरू हुई ऐतिहासिक गुरु चरन यात्रा सोमवार को सीतापुर होते हुए लखनऊ पहुंची। चरण सुहावे यात्रा में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज और खालसा की माता साहिब कौर पवित्र जोड़ा साहिब शामिल हैं। इन्हें बिहार के तख्त श्री हरमंदिर जी, पटना साहिब में स्थापित किया जाएगा...