शाहजहांपुर, अप्रैल 6 -- तिलहर। रामनवमी पर्व पर धूमधाम के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने भगवान स्वरूप झांकियों का स्वागत किया। रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों पर भक्तों ने माथा टेका। रविवार को श्री बंशी वाले मंदिर सेवा समिति के द्वारा आर्य समाज मंदिर के पास से भगवान स्वरूप झांकियों का पूजन कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा में सबसे आगे भगवान गणेश की झांकी रही और उसके बाद राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, जय वीर हनुमान, लव कुश, मां दुर्गा, काली मां, माता सरस्वती, काली अखाड़ा तथा भगवान राम दरबार की मनमोहक झांकियां रही। शोभायात्रा नगर के कई मार्गो से होती हुई देर शाम बंशी वाले हनुमान मंदिर पर जाकर संपन्न हुई जहां देर रात तक भंडारा चला। यात्रा में भक्तगण भगवान राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान...