बिजनौर, जनवरी 1 -- धामपुर। पुष्प निकेतन की छात्रा ने जनपद का नाम रोशन किया है। 27 दिसंबर को गाजियाबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में यूनिवर्सल योग सपोर्ट फेडरेशन यूवाईएसएफ द्वारा चौथी वर्ल्ड योगा कप 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें 16 देश के प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया। जिसमें मलेशिया, पुर्तगाल, थाईलैंड, भूटान, वियतनाम, यूनाइटेड किंगडम, श्रीलंका सहित भारत आदि देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें धामपुर पुष्प निकेतन की पांचवी कक्षा की छात्रा आरोही ने भी प्रतिभाग कर ट्रेडिशनल योगा में द्वितीय स्थान एवं आर्टसटिक योगा में प्रथम स्थान प्राप्त कर धामपुर और जिले का नाम रोशन किया। आरोही की माताजी एसबीडी कॉलेज में शारीरिक शिक्षा विभाग की हेड एवं पिताजी डॉक्टर जिनेन्द्र सर्विस करते हैं। प्रतियोगिता में स्थान पाने के बाद परिवार एवं न...