प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पुष्प गंगा एग्जॉटिका रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार को बाल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोसाइटी परिसर में आयोजित प्रतियोगिताओं में कुल 120 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में 85, डिबेट में 20, निबंध में 13, कैरम प्रतियोगिता में 13 और शतरंज प्रतियोगिता में 29 बच्चों ने हिस्सा लिया। कक्षा एक से लेकर 10वीं तक के छात्र-छात्राओं ने रचनात्मकता, तर्कशक्ति और खेल कौशल से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, एसपी तिवारी, चंद्रभान मौर्य, आशीष कुमार, नीरज श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारी और अभिभावक मौजूद रहे।

हिंदी ...