बुलंदशहर, मई 1 -- अनूपशहर। कोतवाली डिबाई के गांव दानगढ़ में घर में घुसकर युवक को गोली मारने वाले दो सगे भाइयों को एडीजे न्यायालय ने दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाकर जेल भेजा है। शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि 15 जून 2016 को जगपाल सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव दानगढ़ थाना डिबाई ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि रात्रि 12 बजे गांव के ही कन्हैया व सुरेंद्र पुत्रगण श्रीपाल, नरेश पुत्र प्यारेलाल उसके घर में घुस आए और गालियां देने लगे। शोर सुनकर उनका पुत्र पुष्पेंद्र भी मौके पर आ गया। उसने गालियां देने का विरोध किया। इसी बात पर कन्हैया व सुरेंद्र ने जान से मारने की नीयत से गोली मार दी, जिससे पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार हेतु उसे अलीगढ़ मेडिकल में भर्ती कराया गया। कुछ दिनों बाद उपचार के दौरान ही प...