गोंडा, जून 11 -- गोंडा, संवाददाता। जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह को ताइक्वांडो महासंघ कोरिया ने ब्लैक बेल्ट की उपाधि से नवाजा है। प्रमाण पत्र आने के पश्चात गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा ब्लैक बेल्ट उपाधि प्राप्त ताइक्वांडो खिलाड़ी पुष्पेंद्र सिंह को एसपी विनीत जायसवाल और एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत ने ताइक्वांडो महासंघ कोरिया के ब्लैक बेल्ट का प्रमाण पत्र, आईकार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही खिलाड़ी का उत्साह वर्धन किया। गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन सचिव डॉ. प्रत्यूष राज ने प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। एसपी विनीत जायसवाल ने ताइक्वांडो खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही आप सभी अपने प्रदर्शन व कठोर मेहनत से जिले का नाम गौरवान्वित करते रहिए। गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आत्म रक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्...