नई दिल्ली, जनवरी 29 -- अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2: द रूल OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। ये जानकारी कुछ समय पहले सामने आ है थी। लेकिन फिल्म सिर्फ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में ही प्रीमियर हो रही थी। लेकिन आज हिंदी ऑडियंस के लिए बड़ी अनाउंसमेंट हुई है। पुष्पा 2 के लिए हिंदी ऑडियंस का भी इंतजार खत्म। ये फिल्म 30 जनवरी यानी गुरुवार को नेटफ्लिक्स पर ही प्रीमियर की जाएगी। फिल्म को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने 'पुष्पा 2' के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स 275 करोड़ में खरीदे हैं, जिससे यह एक और रिकॉर्ड बना रही है। यह फिल्म 30 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। खास बात यह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म इस फिल्म का एक्सक्लूसिव एक्सटेंडेड कट भी रिलीज कर रहा है, इसमें 20 मिनट की एक्स्ट्र...