वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 14 -- महाकुंभ शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया एकाउंट से पुराने वीडियो को महाकुंभ से जोड़कर भ्रम भी फैलाया जा रहा है। कुंभ पुलिस ने सात सोशल मीडिया एकाउंट को चिह्नित किया, जिनसे पुष्पा-2 फिल्म के प्रमोशन को गलत तरीके से महाकुंभ का बताया गया। वहीं मित्र के चार साल पहले अग्निकांड के वीडियो भी जोड़कर 15 सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से भ्रम फैलाया गया। कुंभ पुलिस ने गुरुवार को 22 सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अब तक एक महीने में कुल 53 सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। कुंभ पुलिस के अनुसार मिस्र देश के अग्निकांड से संबंधित वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ से जोड़कर सात सोशल मीडिया एकाउंट से प्रसारित किया जा रहा है। इस वीडियो...