हल्द्वानी, अगस्त 12 -- हल्द्वानी। निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष व भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी दीपा दर्म्वाल के पति आनन्द सिंह दर्म्वाल ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस से ज़िला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी पुष्पा नेगी का नामांकन रद्द करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुष्पा नेगी व उनके पति लाखन सिंह नेगी ने नामांकन के दौरान सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर स्कूल बनाने की बात को छुपाया है। मामले में प्रशासन की ओर से उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इस स्थिति में सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने वाला कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता है। मामले में आरओ को पुष्पा नेगी का नामांकन रद्द करना चाहिए। प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो वह इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...