जमशेदपुर, मार्च 12 -- होली में कुछ ही दिन शेष हैं। बाजार में होली का रंग चढ़ने लगा है। होली के लिए रंग और पिचकारी की दुकानें सज गई हैं। खरीदारी भी खूब हो रही है। खास बात यह है कि इस बार होली में पिचकारी पर महाकुंभ, यूक्रेन युद्ध और फिल्मों का असर देखने को मिल रहा है। प्रयागराज में लगे महाकुंभ के बाद लोगों की आस्था इतनी बढ़ गई है की पिचकारी के उत्पादकों ने भी इसे भुनाने का पूरा प्रयास किया है। बाजार में त्रिशूल और डमरू वाली पिचकारी बिक रही है। यही नहीं, पुष्पा-2 में जिस हथौड़े को दिखाया जा रहा है। उस तरह की पिचकारी भी बिक रही है। बाहुबली फिल्म की तरह ही तलवार और यूक्रेन की लड़ाई में दिखाई गई मिसाइल की तरह पिचकारी भी बच्चों को भा रही है। सबसे महंगी गुलाल वाली टंकी बाजार में गुलाल छोड़ने वाली टंकी भी बिक रही है। यह टंकी छोटे सिलेंडर के आकार ...