निज संवाददाता, नवम्बर 18 -- यूपी के देवरिया जिले के एसपी संजीव सुमन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुंडे-मवालियों को सख्त चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। 'पुष्पा बनने पर लाठी से पीट-पीटकर ठीक करने' वाले उनके बयान के बाद एसपी के तेवर की खूब चर्चा हो रही है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। भटनी विकास खंड के मणिनाथ इंटर कॉलेज नोनापार में सोमवार को आयोजित कार्यकम में एसपी के संबोधन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह गुंडे-मवालियों को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, 'पुष्पा झुकेगा नहीं...क्यों, क्योंकि वह हीरो है, यदि यहां कोई पुलिस या मुझे मिल जाए तो लाठी से पीट-पीट कर ठीक कर देंगे। वह कहते हैं कि ये जो केजीएफ वाले रॉकी भाई हैं या दूसरी फिल्मों के विलेन, जितने भी...