रामपुर, जुलाई 24 -- अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा महिला शाखा की ओर से एक होटल में तीजोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के सदस्यों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभांरम्भ किया। कार्यक्रम में राधा गुप्ता एवं जया गुप्ता द्वारा सास बहू के रोल प्ले किया वही ग्रुप डांस में बीना अग्रवाल ,राधिका अग्रवाल द्बारा नृत्य पर प्रसतुती देकर महिलाओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रतियोगिता द्बारा तीज क्वीन और तीज महारानी का चयन हुआ। प्रतियोगिता में पुष्पा गुप्ता को तीज महारानी और राधिका अग्रवाल को तीज क्वीन चुना गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल ,पारूल अग्रवाल, राधिका अग्रuवाल, प्रीति गुप्ता, शिवांगी अग्रवाल,नीलम अग्रवाल ,बीना अग्रवाल ,सोनी रस्तोगी ,रिमझिम गुप्ता,राधा गुप्ता, ...