हापुड़, अप्रैल 29 -- गंगा जन्मोत्सव में लाखों भक्तों की भीड़ उमडऩे के मद्देनजर शिव गंगा आरती समिति ने पुष्पावती पूठ के घाट पर पेयजल समेत सुरक्षा से जुड़े सभी प्रबंध चाक चौबंद कराने की मांग उठाई। महाभारत काल में रानी द्रौपदी की सैरगाह रही पुष्पावती पूठ तीर्थनगरी में तीन मई को मोक्ष दायिनी गंगा मैया का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर शिव गंगा आरती समिति द्वारा श्रंगार, भजन कीर्तन, दुग्धाभिषेक समेत सभी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने की हरसंभव स्तर पर कवायद की जा रही है। गंगा जन्मोत्सव समारोह में क्षेत्र समेत आसपास के जनपदों से लाखों भक्तों का आगमन होने का अनुमान है, परंतु इसके बाद भी प्रशासनिक स्तर से जन सुविधाओं को लेकर कोई तैयारी नहीं हो पा रही है। हरिद्वार की तर्ज पर होने वाली संध्या कालीन आरती का जिम्मा संभाल रह...