आगरा, नवम्बर 22 -- नगर निगम की टीम ने पुष्पांजलि बाग, दयालबाग में घरों के आगे बनी रैंप तोड़ने में भेदभाव किया है। क्षेत्रीय निवासी अतुल शर्मा का आरोप है कि 22 नवंबर को नगर निगम की टीम कॉलोनी में सड़क तक बनी रैंपें तोड़ने पहुंची थी। कॉलोनी में लगभग 280 आवास हैं, लेकिन निगम कर्मियों ने अतुल शर्मा सहित केवल दो-तीन घरों की ही रैंप तोड़ी और फिर टीम लौट गई। उनका कहना है कि कार्रवाई से पहले न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही कोई सूचना। कार्रवाई उस समय की गई जब घर पर केवल उनकी 80 वर्षीया बीमार माता, पत्नी और दो नाबालिग बेटियां थीं। अचानक हुई तोड़फोड़ से परिवार भयभीत और तनावग्रस्त हो गया। अतुल शर्मा का आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर निगम ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने नगर आयुक्त से मामले की जांच कराने और सभी के साथ समान कार्रवाई करने...