मथुरा, नवम्बर 21 -- पुष्पांजलि बैकुंठ-दो में बिजली चोरी की सूचना पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान फ्लैट्स निर्माण के लिए बिजली चोरी होना पाया गया, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी पुष्पांजलि का सीईओ बताया गया है। चैतन्य विहार स्थित विद्युत उप केंद्र पर तैनात अवर अभियंता सुनील कुमार सिंह ने बिजली चोरी की शिकायत पर टीजी प्रदीप कुमार व अन्य के साथ गुरुवार को गौरव शर्मा पुत्र बहोरी शर्मा निवासी मकान संख्या-26, आनंदम, पुष्पांजलि बैकुण्ठ-2 पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान बिना स्वीकृत संयोजन के एलटी खंभे से केबल डालकर डायरेक्ट विद्युत चोरी कर निर्माण कार्य किया जा रहा था। बिजली अधिकारियों ने अवैध कटिया को विच्छेद कराया गया एवं कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई। इसके ब...