कुशीनगर, जून 30 -- कुशीनगर, हिटी। पहली जुलाई से जिले में ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलेंगे। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार समेत शिक्षक तैयारियों में जुटे हैं। लंबे अंतराल के बाद पहले दिन स्कूल पहुंचने को लेकर बच्चे उत्साहित हैं। पहले दिन संचारी रोग नियंत्रण समेत स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली जायेगी। स्कूलों में बच्चों पर पुष्पवर्षा करने के साथ चंदन का तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया जायेगा। वहीं एमडीएम में भोजन के सााथ खीर व हलुआ दिया जायेगा। बेसिक शिक्षा विभाग से जिले में 2464 परिषदीय विद्यालय संचालित होते हैं। इससे मान्यता प्राप्त करीब दो हजार तथा 54 एडेड विद्यालय संचालित हैं। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा परिषद से 22 राजकीय, 55 एडेड समेत 361 माध्यमिक विद्यालय, 34 सीबीएसई बोर्ड व 2 आईसीएसई बोर्ड, साढे पांच सौ मदरसा ...