गंगापार, जुलाई 1 -- शंकरगढ़/बारा, हिन्दुस्तान संवाद। एक जुलाई मंगलवार को ग्रीष्मावकाश के बाद खुले स्कूलों में बच्चों के स्वागत को विशेष आयोजन किया गया। शिक्षकों ने बच्चों को तिलक कर पुष्पवर्षा के साथ विद्यालय में प्रवेश दिलाया। प्राथमिक विद्यालय पूरे बघेल की प्रधानाध्यापक हेमलता सिंह द्वारा बच्चों को टॉफी, बिस्किट और अन्य मिठाइयां वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। शंकरगढ़ कंपोजिट विद्यालय के छात्रों ने नगर पंचायत क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान बच्चों ने नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। विद्यालयों में पहले दिन का यह अभिनंदन समारोह बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और भविष्य के प्रति उम्मीद लेकर आया। शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलक...