प्रयागराज, अगस्त 23 -- प्रयागराज, संवाददाता। उमंग-उत्साह, उल्लास और आसमाने में छाए काले मेघ के बीच चांदपुर सलोरी से शनिवार को शहर में ऐतिहासिक दधिकांदो मेले की शुरुआत हुई। दिल ढलते ही बहुरंगी रोशनी से नहाए मार्गों के दोनों छोर पर भीड़ जुटने लगी। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक मेले का लुत्फ उठाने के लिए लालायित रहे। शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी नीरज पांडेय, दधिकांदो मेला कमेटी के अध्यक्ष राकेश शुक्ल कंचन और कमेटी के पदाधिकारियों ने प्राचीन शिव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण व बलदाऊ का विधि-विधान से पूजन करके किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन करके एरावत हाथी के हौदे पर श्रीकृष्ण-बलदाऊ को आसीन कराया गया। श्री कृष्ण-बलदाऊ के दर्शन देने के लिए निकलते ही जय ब्रह्मचारी..जय कृष्ण-मुरारी के जयकारे गूंज उठे। पुष्पवर्षा कर लोगों ने श्रद्धाभाव से जगह-जगह स्...