पीलीभीत, अप्रैल 6 -- श्री रामलीला महोत्सव संचालन समिति के तत्वावधान में परमठ मंदिर में प्रभु श्रीराम का भव्य जन्मोत्सव मनाया गया। इसके बाद भव्य आरती की गई। नव संवत्सर व्रतोत्सव पत्रिका का विमोचन ललौरीखेड़ा ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गंगवार व अंकुर गुप्ता ने किया। उपरांत भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। श्रीराम नवमी शोभायात्रा परमठ मंदिर से प्रारंभ होकर जेपी रोड, चौक बाजार होते हुए गौरीशंकर मंदिर पहुंची। यहां लल्ला महंत ने भोग आरती की। तत्पश्चात साहूकारा, जमनी चौराहा, स्टेशन रोड, सुनगढ़ी, छतरी चौराहा, नई बस्ती चौराहा, काला मंदिर, जाटों का चौराहा, बड़ा गुरुद्वारा, होते हुए परमठ मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर महंत ओमकार नाथ, सुनील मिश्रा, केशव सक्सेना, नरेश शुक्ला, भानु प्रताप सिंह, अमरीश शर्मा अंबू, प्रेम सिंह, संजय पांडेय, अंकुर मिश्रा, अवनीश ...