लखनऊ, अक्टूबर 5 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को शहर में कई स्थानों स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। सैकड़ो स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासित ढंग से कदमताल करते हुए पथ संचलन में हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत व अभिनंदन किया। पश्चिम भाग के रामनगर प्रखंड परशुराम बस्ती की ओर से मां भगवती पार्क शिवधाम सोसाइटी सेक्टर 11 राजाजीपुरम में भव्य शताब्दी वर्ष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों स्वयं सेवकों ने गणवेश में अनुशासित कदमताल करते हुए पथ संचलन में हिस्सा लिया। इस दौरान क्षेत्र के कई स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार यादव ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया और संघ के आदर्शों ...