रुडकी, जुलाई 14 -- सोमवार को प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से पुष्पवर्षा कर कांवडियों का स्वागत किया गया। संस्था के लोगों ने शिवभक्तों को फल आदि वितरीत किए। प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक विकास त्यागी ने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव की पूजा और आराधना का विशेष समय है। हम सभी का सौभाग्य है कि हमें ट्रस्ट के माध्यम से भोले के भक्तों की सेवा करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्किराज सैनी ने कहा कि सभी कांवड़िएं हमारे लिए अतिथि के समान हैं। इनकी सेवा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, विजय परमार, अनुराग त्यागी, प्रदीप त्यागी, डॉ कुलदीप त्यागी, सौरभ त्यागी, हर्षित शर्मा, मनोज शर्मा, विनोद, हार्दिक त्यागी, लक्ष्य विक्रांत पुंडीर, आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...