आजमगढ़, अक्टूबर 8 -- दीदारगंज। लंबे इंतजार के बाद पुष्पनगर का दो दिवसीय मेला मंगलवार को अपने पुराने स्थान पर लगा। मेले में बड़ा झूला, छोटा झूला, ड्रैगन, ट्रेन, हिड़ोला, चरखी, ब्रेक डांस, कार्टून झूला, सेल्फी प्वाइंट आदि का बच्चों तथा महिलाओं ने आनंद उठाया। साथ ही चाट, चाउमीन, बर्गर तथा पानीपूरी का स्वाद चखा। मिठाई, फल, जनरल स्टोर, सब्जी, पान मसाला, आइसक्रीम, लकड़ी की दुकानें निजामाबाद की तर्ज पर बने हुए मिट्टी के बर्तन, खिलौने, प्लास्टिक के खिलौने, प्लास्टिक के बर्तन की दुकानों पर भीड़ जमा थी। चोटहिया जलेबी का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। मेले में बुलंदशहर की मशहूर खजले की दुकानें भी सजी थीं। रामलीला समिति के अध्यक्ष पवन मिश्र के नेतृत्व में रामलीला कमेटी के कलाकारों ने राम-रावण युद्ध का मंचन किया। इसके बाद रावण का पुतला दहन किया गया।

हिंद...