लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार होने के लिए यात्रियों को अब प्लेटफॉर्म पर लाइन लगानी होगी। आरपीएफ और जीआरपी की निगरानी में यह लाइन लगवाई जाएगी, जिससे सीट के लिए यात्रियों में मारामारी न हो। पुष्पक एक्सप्रेस की जनरल बोगी में प्रति यात्री 200 रुपये लेकर सीट दिलाने का मामला प्रकाश में आने के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की लाइन लगवा कर बोगी में प्रवेश दिलाने का निर्णय लिया है। इस सिलसिले में सोमवार को लखनऊ जंक्शन पर स्टेशन प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी के बीच बैठक भी हुई। बैठक में जनरल बोगी के लिए यात्रियों की लाइन या टोकन सिस्टम लागू करने पर चर्चा की गई। टोकन सिस्टम में अन्य दिक्कतों का हवाला देकर लाइन लगाने पर ही निर्णय लिया गया। अब अंतिम निर्णय के लिए इस योजना को उच्चाधिकारियों के पास भे...