लखनऊ, नवम्बर 22 -- लखनऊ से मुंबई जाने वाली प्रतिष्ठित वीआईपी ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस का संचालन 26 जनवरी से गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गोमतीनगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने और यहां से ट्रेनों का संचालन बढ़ाने के निर्णय के तहत यह कदम उठाया गया है। हालांकि रेलवे के इस निर्णय से हजारों यात्रियों को असुविधा होने की आशंका है, क्योंकि पुष्पक एक्सप्रेस (12533) ट्रेन को ऐशबाग जंक्शन स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है। ट्रेन रात पौने आठ बजे गोमतीनगर से चलकर बादशाहनगर होते हुए मुंबई पहुंचेगी। वापसी में मुंबई लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस (12534) गोमतीनगर सुबह आठ बजे पहुंचेगी। चारबाग और आलमबाग क्षेत्र की बड़ी आबादी इस ट्रेन में यात्रा करती है। यात्रियों का कहना है कि ऐशबाग में ठहराव होने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी, क्यों...