लखीमपुरखीरी, अगस्त 17 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के छत्तीपुर गांव में एक महिला के पास बाल पुष्टाहार विभाग का अधिकारी बता कर सोलह हजार रुपए की सरकारी मदद दिलाने के नाम पर चालीस हजार रुपए उड़ा दिए। थाना हैदराबाद के छत्तीपुर निवासी प्रशांत वर्मा ने बताया कि उनके पत्नी के पास एक नम्बर से फोन आया, जिसने अपने आप को बाल पुष्टाहार का अधिकारी बताया। जिसके बाद उसे विभाग से सोलह हजार रुपए की लाभार्थी मदद पहुंचने की बात कही। पत्नी ने अपने पति प्रशांत वर्मा का नम्बर देकर उनसे बात करने की बात कही। जिसके बाद प्रशांत वर्मा से बात कर खाते की पूरी जानकारी मांगी। खाते की जानकारी के बाद उसने एक लिंक भेज कर फ़ोनपे खाते में पड़े चालीस हजार रुपए उड़ा दिए। मैसेज आने पर उसे पैसे कटने की जानकारी हुई। जिसके बाद पीड़ित प्रशांत वर्मा ने साइबर क्राइम नम्बर 1930 पर शिकायत दर्...