मुरादाबाद, मई 2 -- महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य शनिवार को महानगर आएंगी। चार मई को वह पंचायत भवन में निर्धन बालिकाओं को फीस वितरण के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी। साढ़े बारह बजे पंचायत भवन में ही ईसीसीई किट वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। अपराह्न तीन बजे से सर्किट हाउस में उनके द्वारा मुरादाबाद मंडल के समस्त जनपदों के विभागीय अधिकारियों के साथ संचालित योजनाओं व विभागीय कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...