पुष्कर मेला, अक्टूबर 28 -- पुष्कर के रेतीले धोरों पर इस बार एक ही नाम गूंज रहा है - शाहबाज! ढोल-नगाड़ों की थाप, ऊंटों की घंटियां, और घोड़ों की टापों के बीच जब चंडीगढ़ के गैरी गिल अपने इस शानदार घोड़े के साथ मेला मैदान में उतरे, तो पूरा पंडाल ठहर गया। लोगों की नज़रें शाहबाज पर टिक गईं 15 करोड़ रुपये की कीमत, 9 करोड़ तक मिले ऑफर, और ढाई साल की उम्र में शो-वर्ल्ड का चैंपियन। गैरी गिल मुस्कराते हुए बताते हैं शाहबाज कई नेशनल शो जीत चुका है, और ब्रीडिंग के लिए इसकी डिमांड जबरदस्त है। एक बार कवरिंग के लिए ही 2 लाख रुपये तक फीस मिलती है। 65 इंच लंबा, रेशमी कोट, चौड़ा सीना और तेज़ चाल वाला शाहबाज अपनी रॉयल ब्रीड और शाही लुक के लिए पहचाना जाता है। भीड़ में मौजूद बच्चे से लेकर विदेशी टूरिस्ट तक, हर कोई बस एक बार मोबाइल निकालकर उसकी तस्वीर लेने से खु...