हल्द्वानी, अगस्त 18 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के चुनाव में पुष्कर आर्या जिलाध्यक्ष और गणेश रौतेला सचिव चुने गए है। सोमवार को सिंचाई विभाग के एकता भवन में हुई बैठक में भवाली शाखा के अध्यक्ष मनोज भट्ट और सचिव मनमोहन बिष्ट निर्विरोध चुने गए। इस दौरान वक्ताओं ने विभागीय कार्यों में राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तक्षेप का विरोध किया। वहीं विभागों में कार्यरत अभियंताओं को प्रताड़ित किए जाने का विरोध किया गया। चुनाव की प्रक्रिया प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा और संगठन सचिव कुमाऊं हरीश बहुगुणा की निगरानी में की गई। इस मौके पर पीसी जोशी, नवीन कांडपाल, एसएस डंगवाल, दीपक मटियाली, दिनेश रावत, सुनील कुमार, राजेंद्र गिरी, वाईएस रावत, राजेश मोहन, विवेक भट्ट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...