गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित टीएनएम मैदान में शुक्रवार को शील मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। मैच पुश स्पोर्ट्स और उदय गुप्ता अकादमी के बीच हुआ जिसमें पुश स्पोर्ट्स ने 121 रन से जीत हासिल कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। पुश स्पोर्टस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 275 रन बनाए। सार्थक राय ने 104 रन की पारी खेली, रुविक मल्होत्रा ने 60 और अनिंदो ने 45 रन बनाए। विरोधी टीम से अथर्व गुप्ता ने चार, ह्रदय और इशान ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी उदय गुप्ता की टीम 20.5 ओवर में ही 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम से विभोर ने 36, आरव गर्ग ने 33 और करण ने 31 रन का योगदान दिया। पुश स्पोर्ट्स से गेंदबाजी में हर्षवर्धन ने छह और शाश्वत ने दो विकेट लिए। सार्थक ...