बदायूं, सितम्बर 28 -- सीजेएम के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने आगजनी और जानलेवा हमले के गंभीर मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई मोहल्ला साहूकारा चाह खजूर के रहने वाले लक्ष्मण प्रसाद की ओर से दी गई तहरीर पर हुई है। जिसमें आरोपियों पर पुश्तैनी मकान और मंदिर में आग लगाने का आरोप है। लक्ष्मण प्रसाद पुत्र शिवप्रसाद ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके पड़ोसी असीम, उसका बेटा अर्जुन, पत्नी नीरू, सुधा और साला सुबोध रस्तोगी दबंग व भूमाफिया प्रवृत्ति के हैं। जमीन को लेकर पुराने विवाद में पहले भी धमकी दी गई थी कि देख लेंगे। दीपावली की रात 26 अक्तूबर 2022 को जब परिवार सो रहा था तभी कुत्तों के भौंकने पर जागा। छत पर चढ़कर देखा तो सभी आरोपी मशाल बनाकर मकान में फेंक रहे थे। लपटों ने देखते ही देखते पूरे मकान को अपन...