गढ़वा, फरवरी 20 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। प्रखंड के गोगेया गांव निवासी शमशाद खान की ओर से दो पुत्रों पर उन्हें मृत घोषित कर अपनी पत्नियों के नाम जमीन रजिस्ट्री कराने का मामला प्रकाश में आने के बाद अब उनके पुत्र भी सामने आए हैं। उनका दावा है कि उन्होंने पिता को मृत घोषित नहीं किया बल्कि पुश्तैनी जमीन बचाने के लिए उन्होंने अपनी-अपनी पत्नी के नाम जमीन रजिस्ट्री कराया। शमशाद के पुत्र आह्लाद हुसैन ने बताया कि उसके पिता उन्हें पुश्तैनी जमीन से बेदखल करना चाहते थे। उसके कारण हम दोनों भाइयों ने अपनी पुश्तैनी जमीन को बचाने को लेकर अपने -अपने पत्नी के नाम लिखवाया। उक्त बाबत थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने आरोप लगाया है कि उसके पिता शमशाद ने दो शादी की। पहली पत्नी उसकी मां असलीमा खातून की मृत्यु हो गई। उससे दो भाई और तीन बहनें हैं। दोनों...