इटावा औरैया, नवम्बर 5 -- जसवंतनगर। ग्राम आलमपुर नरिया निवासी रामलाल ने आरोप लगाया कि बुधवार सुबह गांव के कुछ दबंगों ने खाली पड़े उनके प्लॉट पर जेसीबी से नींव खुदवाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने बुजुर्ग को धमकी भी दी। सूचना पर डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया, लेकिन पुलिस के जाते ही आरोपियों ने दोबारा निर्माण शुरू कर दिया। रामलाल ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...