सहरसा, जून 30 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड के उटेशरा निवासी विनय कुमार यादव ने अपने पुश्तैनी जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने और जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित विनय का आरोप है कि हाल के दिनों में उसके पड़ोसी वसंत कुमार यादव और शशि भूषण यादव दबंगई व हथियार के बल पर उनके हिस्से की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट भी की गई, जिसकी प्राथमिकी सलखुआ थाना में दर्ज है। उन्होंने आगे बताया कि इस विवादित भूमि पर न्यायालय से यथास्थिति बनाए रखने का आदेश भी पारित हो चुका है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच के लिए थाना को निर्देशित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्द...