सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। चतरा ब्लाक के पटना गांव के सैकड़ों आदिवासियों ने सोमवार को सोनांचल संघर्ष वाहिनी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मांगों का ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि रामलाल यादव को सौंपा गया। सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रोशन लाल यादव ने कहा कि पटना रेंज के वनाधिकारी और कर्मचारी गंदूडीह टोले में पुश्तैनी जमीन पर जोत कोड़ कर रहे आदिवासियों को खेती करने से रोका जा रहा है। जबकि करीब दो सौ परिवार डेढ़ सौ बीघा जमीन पर काबिज हैं, उन्हें अचानक वन रेंज पटना के अधिकारी कर्मचारी जबरन रोक रहें हैं, जो सरासर गलत है। इन आदिवासियों की जीविका ही यह खेतिहर जमीन है जिसके सहारे दो सौ परिवारों की रोजी रोटी चलती है। पटना गांव का यह मामला अत्यंत गंभीर बना हुआ है। कहा कि जिला प्रश...