सहारनपुर, अगस्त 19 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर पठानपुरा में एक व्यक्ति की पुश्तैनी भूमि का फर्जी बैनामा कराकर कब्जा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस नौ नामजद सहित 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला रामनगर पठानपुरा में पंजाब बैंक वाली गली निवासी खलील अहमद ने दर्ज कराए मामले में बताया कि घंटाघर के पास पिछले 86 वर्षों से उनकी संपत्ति है। संपत्ति के मालिकाना हक को लेकर नगर निगम और न्यायालय के कई आदेश उनके पक्ष में हैं। इसके बावजूद साजिश के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार कर संपत्ति का बैनामा कुछ लोगों के नाम करा दिया। 10 जुलाई 2025 को कुछ लोग घर पहुंचे और बेटे को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले की पीड़ित ने 15 जुलाई 2025 को एसएस...