मधुबनी, दिसम्बर 12 -- मधुबनी,निज संवाददाता। नगर क्षेत्र के गंगासागर स्थित मालगोदाम रोड के पश्चिम रहने वाले भूमिहीन परिवार इन दिनों गंभीर दहशत में हैं। करीब छह दशक से फुस का घर बनाकर रह रहा मुसहर साह का परिवार और उनके रिश्तेदारों पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा घर तोड़कर बेघर कर देने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने डीएम आनंद शर्मा व सदर एसडीएम चंदन कुमार झा को आवेदन देकर सुरक्षा और न्याय की मांग की है। पीड़ित मुसहर साह ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय दसई साह इस जमीन पर लगभग 60 वर्ष पहले दरभंगा राज के पक्ष से बसाए गए थे। पिता के निधन के बाद परिवार यहीं रहता आया है। उनका कहना है कि घर से जुड़े पुराने कागजात आग लगने की घटना में नष्ट हो गए। हालांकि दुकान संचालन से संबंधित श्री श्री 108 श्यामाजी मधुबनी सेवैत का रसी...