बिजनौर, फरवरी 2 -- गांव पुवैना में कृष्‍ण स्‍वरुप महाराज के आश्रम में बसन्‍त पंचमी पर स्थानीय भजन मंडलियों ने रातभर संत वाणी एवं सत्संग का कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा सुबह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शनिवार की रात को बसन्‍त पंचमी के अवसर पर प्रसिद्ध सतगुरु आश्रम पुवैना में संत समागम का आयोजन हुआ। जिसमें दूरदराज से आए संतों ने समागम में भाग लिया तथा रविवार सुबह हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने कृष्‍ण स्‍वरुप महाराज की मूर्ति पर प्रसाद चढाकर मन्‍नत मांगी व प्रसाद गृहण किया। वसंत पंचमी पर यहां प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं द्वारा हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन किया जाता है। सुबह शुरू हुआ भंडारा शाम तक अनवरत चलता रहा। भंडारा आयोजन में विपुल त्‍यागी, राजीव, रवि कुमार, सुभाष कुमार, सत्‍यवृत त्‍यागी, मोनू कुमार, संकि...