शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। पुवायां से बुकिंग पर गाड़ी ले गए लोगों ने ड्राइवर की हत्या कर शव को रोजा मंडी समिति के सामने झाड़ियों में फेंक दिया। गुरुवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया और आरोपियों की गिरफ्तारी को तलाश शुरू कर दी। पुवायां के निगोही रोड के मोहल्ला तकिया के रहने वाले सूरज दीक्षित ने पुवायां कोतवाली में गुरुवार को तहरीर कर बताया कि उनके पिता अवनीश दीक्षित छह अक्तूबर की शाम को सातवां बुजुर्ग के रहने वाले रिंकू पांडे की कार बुकिंग पर लेकर गए थे। गाड़ी पुवायां थाना क्षेत्र के पटई गांव के गुरसेवक सिंह ने बुक कराई थी। गुरुसेवक सिंह ने सितारगंज जाने के बारे में बताया था। वहीं सूरज ने बताया उसके पिता ने अगले दिन वापस आने की बात कही, लेकिन वह वापस नहीं आये। उनके पिता के साथ गाड़ी बुक करके ले गए गुरुसेवक ...