शाहजहांपुर, फरवरी 4 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नेशनल प्रोग्राम फ़ॉर प्रिवेंशन एन्ड कंट्रोल ऑफ़ कैंसर, डायबिटीज़, कार्डियोवेस्कुलर डिजीज़ एन्ड स्ट्रोक के अंतर्गत पिछले वर्षों की भांति 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में विशेष जागरूकता एवं जांच शिविर लगाया गया। शिविर में कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार के बारे में बताया गया। महिला चिकित्सक डा. शिवांगी गुप्ता ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर और बीमारी के कारण होने वाली मौतों को कम करना है। उन्होंने कैंसर के लक्षणों पर चर्चा करते हुए कहा कि कैंसर के ख़तरे को पहचाने और शीघ्र जांच करवाएं क्योंकि प्रारंभिक अवस्था में निदान होने पर कैंसर का उपचार संभव है। शिविर में कुल 42 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और काउंसलिंग की गई। कुल 16 व्यक्तियों ...