शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- गांव बितौनी स्थित समृद्धि पेस्टीसाइड पर शुक्रवार को महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी की जयंती पर हिन्दू सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करणी सेना के प्रदेश महामंत्री ओमवीर सिंह राठौड़ ने कहा कि महाराजा सल्हीय सिंह एक महान सम्राट थे। पृथ्वीराज चौहान को मुहम्मद गौरी द्वारा गजनी ले जाए जाने के बाद देश की बागडोर महाराजा सल्हीय सिंह ने संभाली थी। उन्होंने संडीला नगर की स्थापना की थी और उनके पिता राणा उदय प्रताप सिंह थे। राठौड़ ने कहा कि महाराजा सल्हीय सिंह की जाति बदलने का प्रयास करने वालों को करणी सेना बख्शेगी नहीं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी क्षत्रिय थे, हैं और रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास गुप्ता ने की, जबकि मंच संचालन रवि सिंह सूर्यवंशी ने किया। कार्यक्रम में उदयराज सिंह चौह...