शाहजहांपुर, मई 10 -- पुवायां,संवाददाता। सीमा पर लड़ रहे सैनिकों के त्याग को देखते हुए हौसला अफजाई की पहल करते हुए सिविल जज ने रक्तदान शिविर का आयोजन कराया जिसमें जज समेत अधिवक्ताओं ने रक्तदान किया। जिला जज के निर्देशन में सिविल जज जूनियर डिवीजन पारस यादव ने पुवायां के सिविल कोर्ट परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन कराया। जिसमें शाहजहांपुर मेडिकल कालेज से आई टीम के समक्ष जज पारस यादव समेत अधिवक्ता सुबोध कनौजिया, ओमपाल यादव, अजय कनौजिया, मनीष मिश्रा, रुबान खान, शोभित, मुकेश समेत लगभग 16 अधिवक्ताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान सिविल जज ने कहा कि, देश की सीमा पर हमारे जवान अपनी जान दांव पर लगाकर हमारी रक्षा कर रहे है, उन्हें न पैसा चाहिए और न ही रौब। उनके लिए इस समय सबसे अहम रक्त है, और हम रक्तदान कर उनकी सीधे तौर पर मदद कर सकते हैं। इस दौरान डॉ. श...