शाहजहांपुर, नवम्बर 25 -- नगर में राजीव चौक पर आयेदिन राहगीरों को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। जबकि चौक पर पुलिस मुस्तेद रहती है मगर मोबाइल चलाने में व्यस्त होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। जब जाम भयंकर हो जाती है तब पुलिस कर्मी जाम हटाने के लिए आते है। इसी जाम में मरीज लेकर आई एम्बुलेंस करीब 15 मिनट तक फंसी रही। जिसके बाद उसे जाम से निकलवाया गया। नगरवासियों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते राजीव चौक पर जाम लगती है। सोमवार को करीब दो बजे राजीव चौक पर भीषण जाम लग गया। उसी जाम में मरीज लेकर जा रही एम्बुलेंस व स्कूली नौनिहाल फंस गए। जाम में घण्टो फसे होंने के कारण एम्बुलेंस में मरीज तड़पता रहा। जिसके बाद उसे पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिस ने आनन फानन में निकलवाया। उसी क्रम में स्कूली बच्चों व राहगीरों ने करीब आधा घण्टा जाम की समस...