शाहजहांपुर, मई 1 -- पुवायां,संवाददाता। भगवान परशुराम जी की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। डॉक बंगला स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर बड़ी संख्या में परशुराम सैनिक एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। नगर में जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।बुधवार को ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश शुक्ला के आयोजन में भगवान परशुराम जी की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। नगर के डॉक बंगला स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में सैकड़ों परशुराम सैनिक एवं हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता एकत्रित हुए। सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर आचार्य दीनबंधु बाजपेई द्वारा हवन पूजन किया गया। जिसके बाद शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा ढोल नगाड़ों के साथ सिद्धेश्वर नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर खुटार रोड से होते हुए नगर क...