शाहजहांपुर, दिसम्बर 30 -- विद्युत कटौती से परेशान व्यापारियों ने एक्सईएन को ज्ञापन देकर विद्युत कटौती बंद किए जाने की मांग की। नगर में अघोषित बिधुत कटौती से परेशान व्यापारियों ने मंगलवार को बिजली विभाग के एक्सईन को पत्र दिया। एक्सईन को दिए पत्र में व्यापारियों ने कहा कि प्रतिदिन सुवह बिजली कटौती की जाती है जिससे सुवह सुवह घरों में काफी मुश्किल हो रही है। व्यापारियों ने सुबह एवं दिन की विद्युत कटौती बंद के जाने की मांग की। ज्ञापन देने बालों में अध्यक्ष केके लील, मंगल मिश्रा, कपिल गुप्ता, धीरज शर्मा, विशाल गुप्ता, अखिलेश अग्निहोत्री, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...