शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- नाहिल से दियूरिया कॉलोनी में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तीन युवकों की रविवार देर शाम बाइक और ट्राली की टक्कर से गंभीर रूप से चोटें आईं। हादसा जुझारपुर के पास हुआ। घायलों में हंसापुर थाना बंडा निवासी कुलदीप पुत्र राजाराम, निगोही निवासी नितिन कुमार पुत्र विजय कुमार और नाहिल निवासी अंकित पुत्र रामलखन शामिल हैं। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर बारात में जा रहे थे। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को पुवायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। चिकित्सकों ने कुलदीप और नितिन की गंभीर चोटों को देखते हुए उन्हें तत्काल शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दोनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं अंकित का उपचार पु...