शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- पुवायां के मोहम्मदी रोड पर जनकापुर ग्राम सभा में प्लाटिंग के दौरान रास्ता बंद होने से हंगामा हो गया। मामला तूल पकड़ने पर मौके पर पुलिस पहुंची और कामकाज रोकवा दिया। जानकारी के अनुसार, मोहम्मदी रोड स्थित एक कॉलोनी में प्लाटिंग के दौरान सड़कें बंद करने का प्रयास किया गया। इससे प्रभावित प्लाट खरीदारों ने आपत्ति जताई और मामले को कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। शिकायत में कहा गया कि प्लाट खरीदते समय सभी रास्तों की स्थिति स्पष्ट थी और उनकी बैनामी में यह दर्ज है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...