शाहजहांपुर, मई 22 -- कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष आशीष तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राजीव चौक पर एकत्रित हुए। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर चौक पर स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नगर अध्यक्ष आशीष तिवारी ने कहा कि राजीव गांधी दूरदर्शी नेता थे। जिन्होंने अपने नेतृत्व एवं आधुनिक सोच के चलते देश को प्रगतिशील दृष्टिकोण प्रदान कर नई दिशा दी। कांग्रेस जिला महासचिव सतेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। उनके द्वारा उठाए गए ठोस कदमों एवं निर्णयों ने देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी स्मृति हमारे ...